क्रिकेट में T 20 format में अक्सर आक्रामकता से बल्लेबाजी देखने को मिलती है। इसमें बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बनाने को देखते है, हालांकि T 20 फॉर्मेट में आक्रामकता से तेज रन बनाने के साथ ही साथ साझेदारी की भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इससे हमे बड़ा स्कोर खड़ा करने और लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिलती है.
Highest Partnership In IPL: IPL इतिहास की टॉप-5 पार्टनरशिप
हम इस लेख में सभी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टॉप पार्टनरशिप (Highest Partnership in IPL)की जानकारी देंगे और आज हम आपको आईपीएल की सबसे बड़ी टॉप-5 पार्टनरशिप के बारे में बताएंगे. आईपीएल इतिहास की टॉप-5 सबसे बड़ी पार्टनरशिप में 4 साझेदारी 200 से ज्यादा रनों की है, जिसमे से टॉप 2 पार्टनरशिप एक ही जोड़ी के नाम दर्ज है.
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स
आईपीएल के सबसे बड़ी पार्टनरशिप की रिकॉर्ड की बात करे तो, पहले स्थान पर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की दिग्गज आरसीबी जोड़ी के नाम है. इनका आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. 2016 आईपीएल सीजन में गुजरात लाइंस के खिलाफ 229 रनो की साझेदारी है. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ी पार्टी जिसमे विराट ने 55 गेंदों में नाबाद 109 और एबीडी ने 52 गेंदों में नाबाद 129 रन बनाए थे. जिसमे अपनी टीम को 248/3 रन बनाए और 144 रनों के बड़े अंतर से जीत दिलाई थी.
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स
आईपीएल के दूसरी बड़ी पार्टनरशिप की बात करे तो विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम ही है. दोनो ने 2015 आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 215 की साझेदारी की थी. इस मैच में विराट 82 और एबी डिविलियर्स ने 59 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाए थे. इसमें आरसीबी ने 235 रनो का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. और मुंबई को 39 रनों से हार का सामना करनी पड़ी थी.
क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल
आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी ( Highest Partnership in IPL)लखनऊ सुपर जाइंट्स सलामी जोड़ी क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल के नाम है. इंडियन प्रीमियर लीग के 15 वे सीजन के अपने करो या मरो के मुकाबले में 210 रनो की नाबाद साझेदारी की। यह इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप भी बन गई है. इस आईपीएल मैच में डी कॉक ने 70 बॉल पर नाबाद 140 और कैप्टन केएल राहुल ने नाबाद 68 रन बनाए.
एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श
आईपीएल की चौथी बड़ी साझेदारी ( Highest Partnership in IPL) एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श पूर्व किंग्स इलेवन पंजाब जोड़ी के नाम है. आईपीएल इतिहास में 200+ की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी थी. दोनो ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने 2011 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 210 रनो की नाबाद साझेदारी की थी. इस मैच में गिलक्रिस्ट ने शतक जड़ते हुए 106 रनों की पारी खेली थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 111 रनों से करारी हार मिली थी.
क्रिस गेल और विराट कोहली
आईपीएल 2012 के 5 वे सीजन में पांचवी सबसे बड़ी साझेदारी ( Highest Partnership in IPL) दूसरे विकेट के लिए 204 रनों की नाबाद साझेदारी हुई थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के बीच है. इस मैच में गेल 62 गेंद पर 128 रनो की तूफानी पारी आई थी. जिसमे दिल्ली को 12 रनो से शिकस्त मिली.
