गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ड्रीम 11 प्रेडिक्शन ( GT vs KKR Dream11 Prediction in Hindi )
IPL 2023 का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस का सामना दो बार चैंपियन कोलकाता से है। यह मुकाबला 9 अप्रैल रविवार को दोपहर में 3:30 बजे से खेला जाएगा। इसके साथ ही गुजरात की टीम अपने घरेलू मैदान अपना दूसरा मैच खेलने का जा रही है। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद गुजरात में खेला जाएगा।
मैं आपको इस लेख में नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के साथ ही हम GT vs KKR Dream11 Prediction के बारे में बताएंगे। जिसकी मदद से आप अपनी टीम में कुछ बदलाब कर के एक परफेक्ट ड्रीम11 टीम बनाकर करोड़ो रुपए कमा सकते है।
GT vs KKR (Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders) Match Details
Match Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders (GT vs KOL)
League TATA IPL
Date Sunday, 9th April 2023
Time 03:30 PM (IST) – 10:00 AM (GMT)
Venue Narendra Modi Stadium, Ahmedabad, India.
गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स पिच रिपोर्ट (GT vs KKR Pitch Report)
GT vs KKR Dream11 Pitch Report in Hindi: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी की होने के कारण विकेट से अधिक उछाल मिलता है। अहमदाबाद की पिच से तेज गेंदबाजों की सहायता मिलती है। जैसा कि अपने पिछले मैच में चेन्नई बनाम गुजरात के मैच में देखा था। यह स्पिन गेंदबाजों की तुलना में फास्ट गेंदबाज ज्यादा विकेट निकालते है लेकिन इसके साथ यहां बल्लेबाजी करना उतना भी मुश्किल नहीं है। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का पिच बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है, यह पर आसानी से 180 से 200 रन बन जाते है।
पिच पर कुछ समय बिताने के बाद बल्लेबाज आसानी से शॉट खेल सकते हैं। यहां अब तक कुल 19 आईपीएल मैच खेले गए हैं। जिसमें से 11 बार पीछा करने वाली टीम जीता है, जबकि 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत अर्जित की है। इस पिच पर टॉस जीतकर चेस करने करना सही रहेगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमादाबाद में आज का मौसम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर्वती नगर मोटेरा अहमदाबाद में मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है मैच आसानी से पूरा करवाया जाएगा।
IPL 2023, GT vs KKR Dream11 Team Prediction:
आईपीएल आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। अगर आप इस साल के आईपीएल से कुछ पैसा कमाना चाहते हो तो आपको एक अच्छी ड्रीम11 टीम बनाना है और किसी भी फेंटेसी क्रिकेट एप्प जैसे कि Dream11, My11Circle, MyTeam11, Vision 11, HalaPlay, आदि में ज्वॉइन करके एक बेस्ट टीम लगा कर करोड़ो रुपए जीत सकते है। इसके लिए मैं आपको एक अच्छी ड्रीम टीम बनाने में सहायता प्रदान करूंगा।
GT VS KKR Dream11 Prediction: Head To Head
EVENT: KOLKATA KNIGHT RIDERS vs Gujarat Titans
Total Matches played 73
Matches won 32
Matches lost 41
No result – –
Highest Score 204/7 199/5
Lowest Score 67/10 172/5
गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ड्रीम 11 प्रेडिक्शन (GT vs KKR Dream11 Prediction in Hindi)
- कप्तान- शुभमन गिल
- उपकप्तान- राशिद खान
- विकेटकीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज
- बल्लेबाज- साईं सुदर्शन, नितीश राणा, डेविड मिलर
- ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर
- गेंदबाज- अल्जारी जोसेफ, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी
GT vs KKR ड्रीम टीम टॉप पिक्स
- डेविड मिलर
- शुभमन गिल
- मोहम्मद शमी
- राशिद खान
- आंद्रे रसेल
- नितीश राणा
GT vs KKR Playing11 GT Playing 11:
रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान(c), मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर , यश दयाल, अल्जारी जोसेफ
KKR Playing 11: नारायण जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk),नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लकी फर्गुसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सूर्यांश शर्मा
GT vs KKR Team News:
कोलकाता के लिए इस मुकाबले में जेसन रॉय प्लेइंग 11 में नजर आ सकते है। अगर उन्हें टीम में जगह मिलती तो वह कोलकाता के लिए ओपनिंग कर सकते है। इसके लिए KKR टिम साउदी को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। ड्रीम 11 GL में जेसन रॉय कप्तान के रूप में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते है।
वही मोहम्मद शमी नई गेंदों से हावी रहे है। जिसका नतीजा पिछले दो मैचों में दिखा चुके है। शमी ने नई गेंद से आईपीएल में शुरू के 6 ओवर्स में अब तक 25 विकेट लिए है। आप इन्हे कप्तान बना सकते है।
DISCLAIMER:
यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
Tags:
GT vs KKR Dream 11 Pridiction
GT vs KKR Dream11 Team Prediction in Hindi
Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders
