Highest Powerplay Score in IPL: KKR नाम दर्ज है, आईपीएल के सबसे बड़े पावरप्ले स्कोर

 

इंडियन प्रीमियर लीग यह लीग दुनिया का सबसे प्रसिद्ध लीग में से एक है। आईपीएल में सभी टीमें पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने को देखती है। जिससे वह अच्छी स्कोर बनाने में मदद मिले। तो हम इस लेख में सभी के लिए ( Highest Powerplay Score in IPL )आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े पावरप्ले स्कोर के बारे में बताएंगे।

Highest Powerplay Score in IPL

Highest Powerplay Score in IPL : आईपीएल के सबसे बड़े पावरप्ले स्कोर 


कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन और सुनील नरेन ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 7 मई, 2017 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए, इसके बाबजूद केकेआर ने बिना विकेट गवाएं 6 ओवर में 105 रन बनाए थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड channai super kings के नाम था। इस मैच में लिन ने 20 गेंदों पर 49 और नरेन ने 16 गेंदों पर 54 रन ठोके थे। जिसमे इस जोड़ी ने पहले दो ओवर में आठ छक्के भी जड़े और इसके साथ ही साथ आईपीएल इतिहास में 6 ओवरों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना दिया। यह आईपीएल इतिहास में उनका चौथा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है।

 Top 10 Highest Powerplay Score in IPL History - आईपीएल इतिहास के शीर्ष 10 पावरप्ले स्कोर


  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 105/0 के आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में सबसे अधिक रन बनाए। ‌ 
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 100/2 का स्कोर बनाया था जो 2014 में पावरप्ले में आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर था। ‌ 
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 90/0 का स्कोर बनाकर फिर से आईपीएल पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाए। ‌ 
  • कोच्चि टस्कर्स केरल ने साल 2011 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 87/2 रन बनाए थे। ‌ 
  • किंग्स इलेवन पंजाब ने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 86/1 का स्कोर बनाया था। ‌ 
  • मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के खिलाफ 84/0 को रौंद कर सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर बनाया। ‌ 
  • डेक्कन चार्जर्स ने 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 84/1 रन बनाए थे। ‌ 
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2015 में 83/4 रन बनाए थे। ‌ 
  • किंग्स इलेवन पंजाब ने 2017 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 82/1 का स्कोर बनाया था। ‌ 
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 79/0 का स्कोर बनाया था। 


#1. कोलकाता नाइट राइडर्स 105/0 vs आरसीबी IPL 2017 


कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन और सुनील नरेन ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 7 मई, 2017 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए, इसके बाबजूद केकेआर ने बिना विकेट गवाएं 6 ओवर में 105 रन बनाए थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड channai super kings के नाम था। इस मैच में लिन ने 20 गेंदों पर 49 और नरेन ने 16 गेंदों पर 54 रन ठोके थे। 

#2. चेन्नई सुपर किंग्स 100/2 vs किंग्स इलेवन पंजाब IPL 2014 


 किंग्स इलेवन पंजाब के 227 रनों के विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। चेन्नई को बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की जरूरत थी। लेकिन csk ने कुछ विकेट खो दिए थे, तब सुरेश रैना ने विरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर तूफानी पारी खेली जिससे सीएसके को पावरप्ले में ताबड़तोड 100 रन बना दिए। उस दिन स्टेडियम में लोग बल्लेबाजी की अविश्वसनीय पारी देखने को मिल रही थी। रैना ने पावरप्ले में केवल 25 गेंदों में शानदार 87 रन बनाए,जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 348 का था। 
 

#3. चेन्नई सुपर किंग्स ने 90/0 vs मुंबई इंडियंस IPL 2015 


आईपीएल इतिहास का तीसरी सबसे बड़ी स्कोर बनाने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के नाम ही है। चेन्नई सुपर किंग्स के ब्रैंडम मैकुलम और ड्वेन स्मिथ ने 17 अप्रैल 2015 को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ पावरप्ले के अंदर 90 रन बनाए। 

#4. कोच्चि टस्कर्स केरल 87/2 vs आरआर IPL 2011 


पावरप्ले की तीसरी सबसे उच्चतम स्कोर 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल उस सीजन में आया था लीग के अंतिम मैच में, जो उस टीम का आईपीएल में आखिरी मैच भी था। इस मैच में ब्रैड हॉज और ब्रेंडन मैकुलम के साथ मिलकर पावरप्ले में 87 रन जोड़े थे। जिसमे हॉज ने 12 गेंदों में 25 रन बनाए जबकि मैकुलम ने 12 गेंदों में 29 रन बनाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post